लखनऊ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है और उससे ठीक पहले रविवार को विपक्ष ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया। विपक्ष ने मारग्रेट अल्वा को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जो उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकीं हैं | वही इससे पहले कल भाजपा मुख्यालय पर संसदीय बैठक हुई, जिसमे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई मंत्री और दिग्गज शामिल हुए| इस संसदीय दाल की बैठक में उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर लम्बा मंथन किया गया| जिसके बाद पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम पर मुहर लगी।
बता दें, कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी की गयी थी. जिसके बाद कल उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर भाजपा का मंथन चला, ये बैठक दिल्ली के भाजपा कार्यालय में हुई. देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के दावेदार के नाम का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया |
Published By – VishalMishra