पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर छलका शहीद अवधेश यादव के परिजनों का दर्द….

UP Special News

चंदौली (जनमत) :- पुलवामा हमले में  शहीद हुए देश के वीर जवानो की कुर्बानी  को याद करते हुए पुलवामा हमले की दूसरी बरसी बनाई गयी और देश की आन में वीरगति को प्राप्त हुए जवानो को नम आँखों से पूरे देश ने श्रधांजली दी. वहीँ एक तरफ शहीदों की सहादत पर पूरे देश ने आंसू बहायें और सरकार ने बड़े बड़े वादे शहीदों के परिजनों से भी किये लेकिन आज भी शहीदों का परिवार सरकार की ओर से किये गएँ वादों को पूरे करने को लेकर टकटकी लगायें बैठा हुआ नज़र आता है, जो देश के सिस्टम की दूसरी लेकिन वास्तविक तस्वीर को बयां करने के लिए काफी हैं…

आपको बता दे कि  चंदौली  जिले के बहादुरपुर गावँ के अवधेश यादव भी इस आतंकी हमले में शहीद हुए थे । हालांकि इस दौरान सरकार ने किये गए कुछ वादे तो जरूर पूरे किये लेकिन अभी भी बहुत से वादे अधूरे हैं जिनपर सिस्टम की धूल जमती साफ नज़र आ रही है. शहीद के परिजन अभी भी वादों के पूरे होने की आस लगाए हुए है । 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के अवधेश यादव शहीद हो गए थे ।

वही शहीद अवधेश के पिता हरिकेश यादव का पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर दर्द छलक गया । हरिकेश यादव के मुताबिक सरकार ने जो वादा किया था वो सब निराधार साबित हुआ । जो लोग भी आये सिर्फ संतावना देने के लिए आये और बड़े बड़े वादे करके चले गएँ । हालाँकि सरकार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का अपना वादा जरूर निभाया लेकिन  बाकी सब वादे अधूरे ही रह गए । इसके बाद कोइ भी हमारी सुध लेने तक नहीं आया और दूसरी तरफ हम सरकार के खोखले वादों की बाट जरूर जोह रहें हैं…. और इसके अलावा हम क्या कर सकतें हैं… हमने बेटे के साथ ही सब कुछ इस देश के लिए कुर्बान कर दिया है… वहीँ शहीद के भाई के मुताबिक सरकार की तरफ से एक प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही एक मिनी स्टेडियम और कॉलेज बनाये जाने की बात हुई थी लेकिन ये भी सिर्फ आश्वासन साबित हुआ है और इन वादों के पूरे होने की उम्मीद भी अब धीरे धीरे टूटती हुई दिख रही है…

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- UMESH SINGH…CHANDULI.