बलरामपुर (जनमत):- यूपी के बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान *“ऑपरेशन तमंचा”के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध असलहे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 28.06.2021 रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बांक भवानी चौकी क्षेत्र से अभियुक्त अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त निवासी बाबागंज थाना धानेपुर गोण्डा को 08 अदद देसी तमंचा व 21 जिन्दा कारतूस एंव 1 चार पहिया वाहन अर्टिगा UP 32 GF 2431 के साथ गिरफ्तार किया गया जो इन अवैध शस्त्रों को चार पहिया वाहन से डुमरियागंज रोड से उतरौला की तरफ लेकर जा रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह थाना कोतवाली उतरौला उ0 नि0 विपुल पाण्डेय मु0आ0 राजेन्द्र कुमार आरक्षी अभय पटेल आरक्षी अमित पाल आरक्षी राहुल पटेल आदि पुलिस टीम को इनाम देने की घोंषणा की है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…. REPORT- GHULAM NABI.