पुलिस ने लूट की वारदात का किया “खुलासा”…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर जिले में विगत दिनों बड़ी वारदात घटी थी, ज्ञात हो कि दिनांक 07/12/2022 को  इण्डियन बैंक के बैंक मित्र धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी गोदहना थाना गौरा चौराहा बलरामपुर जो कि तुलसीपुर से अपने गाँव गोदहना को मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम विलोहा के पास एक सफेद रंग की मारूति कार सवार कुछ लोगों के द्वारा धर्मेन्द्र उपरोक्त को ओवरटेक कर सड़क पर गिरा कर उनके बैग में रखे रूपये 1,80,000/- की लूट की गयी थी।

जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुँवर प्रभात सिंह क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा तत्परतापूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सफल अनावरण किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर तथा स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 301/22 धारा 394 भादवि* पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में अनावरण के प्रयास में लगी पुलिस की टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण 24 घण्टे के अन्दर करते हुए घटना में संलिप्त सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद मारूति कार के साथ-साथ घटना में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि रूपये 180000/- बरामद कर लिया गया।

उक्त घटना डकैती(लूट) का मास्टरमाइंड अभियुक्त डब्लू उर्फ रिजवानुल हक निवासी सिसहवा थाना गौरा चौराहा बलरामपुर है, जो कि थाना गौरा चौराहा का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में कुल 12 आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। घटना में प्रयुक्त सफेद मारूति कार का चालक व वाहन स्वामी अभियुक्त अवधेश यादव जो कि घटना के वक्त वाहन चला रहा था, जिसके द्वारा पूर्व में जनपद गोरखपुर के थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गयी थी। इसके अतिरिक्त घटना में सलिप्त 03 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि घटना के वक्त मारूति कार में ही सवार थें।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 395/412 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि करते हुए अभियुक्तगण को मा0न्यायालय रवाना किया जा रहा है। घटना के अनावरण हेतु गठित टीम को दस हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।

REPORT- GULAM NABI…  

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..