बुलंदशहर (जनमत) :- बुलंदशहर जिले के खुर्जा विकास प्राधिकरण के गरीब कमजोर असहाय लोगों को सताया जा रहा है, जहाँ एक तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में लोग रजाई से निकलने के लिए भी तैयार नहीं होते तो दूसरी तरफ गरीब लोगों की छत छीनने का काम भी खुर्जा विकास प्राधिकरण ने किया है और लगभग 20 परिवार छत की जगह पॉलिथीन डाल कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. छोटे-छोटे मासूम बच्चे जिन्होंने अपनी जिंदगी जीने का सपना तक नहीं देखा ऐसे बच्चे छत की बजाए पॉलिथीन के नीचे रहकर कपकपाती ठंड से लड़ रहे हैं, लेकिन अब परिवार के लोग मजबूर होकर आत्मदाह की धमकी देने लगें हैं.
दरअसल पीडितो के मुताबिक खुर्जा विकास प्राधिकरण मकान का निर्माण नहीं होने दे रहा है. क्योंकि विकास प्राधिकरण का दावा है कि जमीन सरकारी है जबकि लोग उस जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं और सन 1990 में इकरारनामा बैनामा जैसे कागज आदि लोग दिखा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके किसी का खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास कराने और अन्य कारणों का हावाला देकर गुमराह करने का विकास प्राधिकरण काम कर रहा है, फिलहाल प्राधिकरण के इन्ही दावो के चलते कई परिवार पॉलिथीननुमा छत के नीचे जीवन गुजर बसर करने को मजबूर हैं.
Posted By:- Ankush Pal…
Reported By:- Satyaveer Singh.