चंदौली (जनमत):- चंदौली में अशोक इंटर कॉलेज के प्रांगण में महाराजा सुहेलदेव तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया। मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लडाई में हर समाज के साथ पिछड़े समाज का भी योगदान रहा है। मंगल बियार का बलिदान यह बताता है। उनके नाम पर चंदौली की धरती पर बहुत ही जल्दी एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजभर समाज का एक राजभर नेता महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाकर राजभर समाज के लोगों के साथ कपट कर रहा है। लेकिन उन्होंने राजभर समाज का हितैषी बनकर केवल इस समाज के साथ, कपट का व्यवहार किया है। सभी राजनीतिक दलों ने पिछड़े ,अति पिछड़े तथा राजभर बियार समाज के लोगों को केवल मतदान की वस्तु समझा है, लेकिन उनके बच्चों के विकास और समाज के विकास के लिए कभी भी गंभीरता से विचार नहीं किया।