हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सीओ सिटी विकास जायसवाल ने कोतवाली देहात में गांवों के चौकीदारों के साथ थाने में बैठक की। इस दौरान उन्हें चुनाव के दृष्टिगत जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया।
बैठक में सीओ ने ग्राम प्रहरियों अर्थात चौकीदारों को गांवों के चुनाव में आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं पर प्रभावी नजर रखने के टिप्स भी दिए।सीओ ने कहा कि चौकीदार ही किसी भी घटना की जानकारी देने के लिए पुलिस महकमे की पहली कड़ी है।
उसकी सूचना के आधार पर ही प्रभावी कार्रवाई से किसी भी विवाद को तुरंत रोका जा सकेगा। सीओ ने गांव के चुनाव में युवाओं पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Sunil Kumar