गोरखपुर /जनमत/03 जनवरी 2025। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में तेजी से काम चल रहा था, लेकिन कम्हरियाघाट में सरयू नदी के पुल के एप्रोच मार्ग से करीब 30 मीटर तक मिट्टी खिसक गई. जिससे गोरखपुर से अंबेडकरनगर जाने वाली एक लेन बंद करनी पड़ी. इस वजह से यात्रीगण को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे बताया और कहा कि यदि लागत बढ़ी है तो राइडिंग क्वॉलिटी भी बेहतर होनी चाहिए.
स्थानीय गांववासियों का कहना है कि एप्रोच मार्ग के पास से मिट्टी का खनन कराया गया, जिससे गड्ढा हो गया और मिट्टी खिसक गई. एप्रोच मार्ग की मरम्मत की जिम्मेदारी सेतु निगम को दी गई है, और यूपीडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पीपी वर्मा ने बताया कि सरयू नदी की दिशा बदलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जो लो लैंड एरिया होने के कारण अक्सर होती है.
Reported by Kamlesh Mani Bhatt
Published by Priyanka Yadav