हरदोई (जनमत):- हरदोई में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर सीधा जबानी हमला साधा और कहा कि गुंडों को पोषित करने वाली समाजवादी पार्टी आज लाइन आर्डर की बात कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कौन को संरक्षण है और इस बात का प्रदेश की जनता समय आने पर जवाब देगी।वह अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। अखिलेश यादव के द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में नितिन अग्रवाल ने कहा नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी को शायद आंकड़ों की जानकारी नहीं है और किसानों की बात समाजवादी पार्टी करती है तो बड़ा हास्यास्पद विषय है क्योंकि जिस समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा शोषण हुआ है शायद ही किसी सरकार में किसानों का हुआ हो।
कहाकि प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड खरीद चाहे धान की हो चाहे गेहूं की हो और सबसे ज्यादा किसानों को सीधे उनके अकाउंट में फसल का जो दाम है पहुंचाने का काम किसी ने किया है तो भाजपा ने किया है।कहाकि रिकॉर्ड खरीद हुई है इतनी खरीद किसी सरकार में नहीं हो पाई है जितनी हमारी सरकार में हुई है।उन्होंने कहाकि ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई का विषय है मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है सभी जनपदों को बोला गया है जहां जहां जितना नुकसान हुआ है उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार हो रही है और प्रदेश के किसानों से कहना चाहता हूं कि सरकार आपके साथ खड़ी हुई है जिसका जो भी नुकसान होगा सरकार प्रतिपूर्ति करेगी।नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव के द्वारा लाइन आर्डर की बात पर कहा कि जो गुंडों की पोषित पार्टी माफियाओं को पोषण देने का काम समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की राजनीति में किया है आज वह लाइन ऑर्डर की बात कर रही है।
कहाकि यह सर्वविदित है आज अपराधियों पर जीरो टारलेन्स पर बात और काम कर रही है तो भाजपा की सरकार।जिस तरह से बड़े गुंडे अपराधियों को सजा दिलाई जा रही है जेल भेजा जा रहा है यह केवल हमारी ही सरकार में ही हो रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के नारों को लेकर कहाकि मुझे लगता है कि पूरा स्वामी प्रसाद को पूरा संरक्षण अखिलेश यादव का है।क्योंकि समाजवादी पार्टी वैसे भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और किसी नेता की हैसियत नहीं कि बिना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करें ऐसे बयानों को दें।उन्होंने कहा कि सीधे-सीधे रजामंदी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की है।कहाकि जिस तरीके की अमर्यादित भाषा का उनके नेता प्रयोग कर रहे हैं जब सही समय आएगा उत्तर प्रदेश की जनता इसका सही जवाब सपा को देगी।