भीषण गर्मी जमकर बरपा रही “कहर”…

UP Special News

भदोही (जनमत):- यूपी के भदोही में बढा भीषण गर्मी का कहर आज का तापमान रहा 46 डिग्री सेल्सियस ऐसे में पशु पक्षी सभी गर्मी से बेहाल अगर आए नदियां तालाव सुख चुके है पानी का समुचित प्रबंध नहीं होने पशु पक्षी पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहे वही कही कही लोगो इन वेजुबानों के लिए पानी की व्यवस्था भी कर रक्खी जैसा की तस्वीरो में देखा जा सकता की पेड़ की छाव मे कटोरे मे रक्खा पानी वे जुवान पक्षियो के लिए वड़ा सहारा बना मनुष्यो के लिए सार्वजनिक स्थल पर की गयी पानी भी व्यवस्था के लोग कतार में खड़े होकर अपनी वारी आने की प्रतिक्षा करते नजर आए.

वहीँ बात करे नदियो की तो मोरवा व वरुणा नदी भदोही की मुख्य नदिया है जो किसी दौर मे भदोही की लाइफ लाइन मानी जाती लेकिन आज वह खुद अपनी प्यास बुझाने को बेताव इसके लिए कई बार अभियान चलाया गया लेकिन वे असर सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त के कार्यकाल मे वरुणा कारिडोर भी बना था लेकिन धरातल पर कही नही दिखा यदि नदियो में पानी रहता तो गर्मी का असर लोगो कम झुलसाता गर्म हवा का असर लोगो पर कम असर होता हिट स्टोक का खतरा कम होता साथ साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है.

REPORT- ANAND TIWARI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…