सोनभद्र (जनमत) :- उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के नक्शे पर अपनी अलग पहचान के साथ सामने आने वाला है. आपको बता दे कि यहां दो अलग अलग स्थानों पर अकूत मात्र में सोने के अयस्क मिले हैं. लेकिन जिस जगह सोने की खदान मिली हैं वहां जहरीले सांपों का बसेरा होने की बात कही जा रही है… यहां विश्व के सबसे जहरीले सांपों की प्रजातियों में से तीन- रसेल वाइपर, करैत और कोबरा बड़ी मात्र में मौजूद हैं जो पलक झपकते ही इंसान को मौत की नींद सुला सकतें हैं, बताया जा रहा है कि जिले के जुगल थाना क्षेत्र के सोन पहाड़ी के साथ ही दक्षिणांचल के दुद्धी तहसील स्थित महोली विंढमगंज चोपन ब्लाक में बड़ी संख्या में इन सांपो का बसेरा है, ये विश्व के सबसे जहरीले साँपों में गिने जाते हैं इनमे खतरनाक रसेल वाइपर की प्रजाति सोनभद्र जिले में ही पाई जाती है.
इसी कड़ी में सोनभद्र के डीएफओ वाइल्ड लाइफ ने जानकारी दी कि जब वन विभाग से अनापत्ति लेने की प्रक्रिया शुरू होगी, उस दौरान जांच के बाद पता चल पाएगा की इन इलाकों में कितने जहरीले सांपों का डेरा है. हालाँकि इससे पहले यहां रसेल वाइपर, कोबरा और करैत प्रजाति के सांप मिल चुके है.इस बीच सोने का भंडार पता चलने के बाद सरकार ने इन खदानों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इनके खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया से पहले जिओ टैगिंग का काम भी जारी है. इसी क्रम में जीएसआई खदान के इलाके का हवाई सर्वेक्षण करा रही है. फिलहाल इस सबके बीच विश्व के सबसे जहरीले सांपों की प्रजातियों पर गहरा संकट मंडराने लगा है, जिसे लेकर सवाल उठाना लाजमी है.