हरदोई (जनमत):- हरदोई के लोनार कोतवाली की बावन चौकी इंचार्ज पर एक पूर्व प्रधान के इशारे पर एक दुकानदार को चौकी में बुलाकर पीटने और जबरदस्ती कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने के मामले को लेकर मोदी राठौर युवा सेना ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।एएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ हरपालपुर के द्वारा की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
मोदी राठौर युवा सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन राठौर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को एसपी हरदोई के संबोधित एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें कहा गया है लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी रामप्रताप राठौर को 16 जनवरी के दोपहर 12 बजे के आसपास बावन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र गुप्ता ने दो सिपाहियों को भेजकर दुकान से बुलवाया।आरोप है कि चौकी पहुंचने पर उसको गाली गलौज किया गया।
पीड़ित युवक का आरोप है पुलिस द्वारा वहां के पूर्व प्रधान नाजिम खान से फोन पर बात करने को कहा गया जब उसने मना कर दिया तो फोन हैंडफ्री करके बात कराई गई।आरोप है कि नाजिम खान के आदेश के बाद चौकी इंचार्ज द्वारा रामप्रताप को काफी मारा-पीटा गया तथा जबरदस्ती सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए और चौकी पर 3 घंटे तक नाजिम खान के इशारे पर रोके रखा गया और धमकी भी दी गई।पीड़ित ने पूरे मामले में चौकी इंचार्ज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया वहां की प्रधान के द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसकी जांच के लिए उनको बुलाया गया था अब इन लोगों ने आरोप लगाए हैं।पिटाई के इनके आरोप निराधार है और इस आरोपों के मामले की जांच सीओ हरपालपुर के द्वारा की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey