बेटे ने मां-बाप और भतीजी की हथौड़े से पीटकर की हत्या…

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में संपत्ति और गृह क्लेश को लेकर दोहरे हत्याकांड की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां हैवान बने एक कलयुगी बेटे ने अपने अपने मां-बाप की ईट और लोहे के हथौड़े से पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं कातिल बेटा अपने हाथों से मां बाप को पीट-पीटकर मौत की नींद सुलाने के बाद थाने पहुंचा और पुलिस से अपना जुर्म कबूल करते हुए बोला कि मैंने अपने मां बाप की लोहे के हथौड़े और ईटों से पीट-पीटकर हत्या की है। कातिल बेटे के मुंह से दोहरे हत्याकांड की वारदात सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कातिल बेटे को पुलिस ने गिरफ्त में लिया और आनन-फानन में थाना प्रभारी समेत अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सहित क्षेत्र अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कातिल बेटे ने मां बाप का कत्ल करने के साथ ही अपनी 4 वर्षीय भतीजी को भी मारने की कोशिश की गई है।जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौहरे हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तो वहीं लोगों में दहशत का माहौल हैं। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर डेड बॉडी को एंबुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तो वही 4 वर्षीय घायल मासूम की भी अस्पताल में मौत हो गई।फिलहाल मामले में पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है और प्रकरण में विधिक कार्यवाई की जा रही है.

REPORT- 

PUBLISHED BY:-