लखनऊ(जनमत):- देश में लॉकडाउन जारी है वहीँ इस बीच सबसे जयादा प्रभावित गरीब असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और खाते हैं | जिसके चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ एक तरफ सरकार गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है| वहीँ इस पहल में गरीबों और असहायों की सहायता के लिए कई संस्थाएं भी आगे आ रहीं हैं|
इसी कड़ी में विजय श्री फॉउंडेशन प्रसादम जिनका लक्ष्य 8000 से 10000 लोगो की सेवा करना है और हर दिन सुबह से लेकर रात तक जरूरतमंद लोगों की सेवा करते है| कल्याणपुर में रोज 400 से 500 जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है| कैंप लगाकर भोजन वितरण किया जा रहा है| इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगो को भोजन के पैकेट दिए गएँ वहीँ राहगीरों को भी भोजन कराया गया| इस किचन ने कई माताओ की ममता को सुकून दिया जिनके बच्चे लॉकडाउन से उत्पन्न त्रासदी के कारण दूध से वंचित थे ऐसे बच्चों को दूध दिया गया|
वहीँ संस्था से जुड़े सक्रिय सदस्य श्री विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि इस विषम परिस्थिति में गरीबों और असहाय वर्ग के लोगों को ज्यादा से जायदा सहायता उपलब्ध कराई जाए और भोजन वितरण से कम से कम गरीबों की कुछ मदद की जाए| इस दौरान संस्था से जुड़े सहयोगियों में अधिवक्ता राम प्रकाश, पुनीत सिंह (उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा डायल 112) में कार्यरत है, विनीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मनीष सिंह ,अजय प्रकाश,अर्जुन सिंह आर्या, राहुल ,नरसिंह, आकाश भगेल ,अपूर्व सिंह,अंकित कनौजिया का सहयोग रहता है। इस दौरान उचित सामाजिक दुरी बनाकर लोग खड़े हुए। राहत सामग्री पाकर लोग प्रसन्न हुए ।
साथ ही लोंगो को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिया गया, और इससे बचने का उपाय बताया गया तथा जो लोग मास्क लगाकर नहीं आये थे उनको बताया गया कि मास्क लगाये, अगर मास्क उपलब्ध नहीं है तो साफ कपड़ा या रुमाल से नाक और मुँह को ढककर रखें । और घर से बाहर न निकलें और साफ सफाई का विशेष ध्यान दें ।