पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को दिलाई “कर्तव्य परायणता” की शपथ

UP Special News

रायबरेली (जनमत):- 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश अजादी के जश्न में डूबा है। सभी देशवासी पूरे जोर-शोर से अजादी का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच रायबरेली में थानों से लेकर पुलिस लाइन तक शान से तिरंगा लहराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि उद्यम मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य परायणता और महिला सुरक्षा की शपथ दिलाई।

बता दें कि पुलिस लाइन में पंद्रह अगस्त के आजादी का जश्न मनाने के साथ ध्वजारोहण किया गया। जिसमे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। जिसके बाद एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को शासन एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

Reported By- Mehtab Khan 

Published By- Ambuj Mishra