पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में ली परेड की सलामी

UP Special News

पुलिस लाइन में बैरक, कैन्टीन व मेस का किया निरीक्षण

बलिया/जनमत/20 दिसम्बर 2024। आज पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर द्वारा पुलिस लाईन बलिया परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा यू0पी0-112 के वाहनों की गहनता से चेकिंग की गयी तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/ सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी चेकिंग की गयी। इसके साथ ही शस्त्र ड्रिल की कार्यवाही करवाते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु बैरक, कैन्टीन व मेस का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

REPORTED BY GANESH TIWARI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR