अमेठी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हॉस्पिटल में स्वीपर की ड्यूटी करने वाले युवक की कारगुजारी का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामनें आया है़। जिस हॉस्पिटल में वो स्वीपर की जॉब करता वहीं पर उसने तीन महीने में कैश काऊंटर से सवा लाख रूपए से ऊपर की रकम पर हाथ साफ कर डाला। अब जब राज फाश हुआ तो संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर चोर की तलाश शुरू कर दी है़।
जानकारी के अनुसार गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गुडूनपुर मजरे अन्नी बैजल निवासी जगलाल कश्यप पुत्र रामचरण कश्यप वर्तमान में अमेठी कस्बा स्थित एसडीएम कॉलोनी में किराए पर रहता है और अमेठी आई हॉस्पिटल में स्वीपर के साथ-साथ रात्रि कालीन चौकीदार के रूप में काम करता है। अमेठी आई हॉस्पिटल जिस बड़े हाल में संचालित हो रहा है उसमें एलमुनियम के कई सारे चेंबर बने हैं। इसमें से एक कैश काउंटर भी है। पूरे अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है इसके बावजूद इस स्वीपर के द्वारा लगभग प्रतिदिन कैश काउंटर के चेंबर में ऊपर से कूदकर डुप्लीकेट चाबी से काउंटर खोलकर उसमें रखे रुपयों में से कुछ रुपया निकाल लिया जाता था। इस पूरी वारदात को अंजाम देते समय वह चोर सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह से ऑफ कर दिया करता था। जिससे इसकी जानकारी किसी को ना होने पाए।
लेकिन जब हिसाब का मिलान होता था तब पैसे कम मिलते थे। इस पर संचालक को शक हो गया कि कोई ना कोई कैश काउंटर से पैसे निकालता है। तब संचालक इसकी खोजबीन करने लगा ऐसे में सीसीटीवी कैमरे को चेक करने के बाद पता चला कि 24 घंटे रिकॉर्डिंग के बजाय उसमें से दो-तीन मिनट की रिकॉर्डिंग नहीं रहती थी। इसी से संचालक को शक और भी पुख्ता हो गया और उन्होंने कैश काउंटर वाले केबिन में एक हिडन कैमरा लगा दिया। फिर वह सब कुछ रिकॉर्ड हो गया जिसको आप इस समय अपने टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं।
चोर एलुमिनियम का पार्टीशन फांदकर अंदर घुसकर चोरी करता था। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि कैश काउंटर में रखा पूरा पैसा वह नहीं गायब करता था। कभी वह हजार 2 हजार निकाल लेता था तो कभी 10-5 हजार। वह दया धर्म और मानवता दिखाते हुए अस्पताल संचालक के लिए भी पैसे छोड़ दिया करता था। जिस हिसाब से कैश काउंटर में रहता था उसी हिसाब से वह अपना हिस्सा उसमें से निकाल लेता था। जिससे इसको कोविड काल में अस्पताल संचालक का भी काम चलता रहे और उसको भी वेतन मिलता रहे तथा उसकी भी अन्य आय होती रहे। स्वीपर की नियुक्ति 25 अक्टूबर 2020 को इस अस्पताल में हुई थी लेकिन इसके द्वारा 2021 के मार्च महीने से चोरी करना प्रारंभ किया गया और अब तक उसने कुल 1 लाख 45 हजार रुपये की चोरी की है। मामले में अमेठी कोतवाली पुलिस ने संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर चोर की तलाश शुरू कर दी है़।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…. REPORT- RAM MISHRA…