एटा जिले की शिक्षिका को  भारत भूषण की उपाधि से किया गया “सम्मानित”… 

UP Special News

एटा (जनमत):-  शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक पिछड़े एटा जनपद में एक शिक्षिका सीमा सिंह जिस तरह से शिक्षा के प्राचार्य प्रसार के लिये दिन रात कार्य कर रहीं हैं वो निश्चित ही अन्य शिक्षकों के लिये प्रेरणा का श्रोत है। जहां एक तरफ आम तौर पर सरकारी शिक्षकों पर स्कूल न जाने और शिक्षण कार्य में रूचि न लेने के आरोप लगते हैं वहीं ऐसी शिक्षिका निश्चित रूप से एटा जनपद के शिक्षकों के लिये किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं। एटा जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राज्य पुरुष्कृत शिक्षिका सीमा सिंह को विगत दिवस भोपाल में नेशनल एंटी ह्रासमेन्ट फाउंडेशन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस समिट 2023 में प्रतिष्ठित भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।इस राष्ट्रीय स्तर की समिट में देश भर के विभिन्न प्रांतो की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये एटा जनपद की इस शिक्षिका का चयन किया गया था।

भोपाल के होटल आदित्यनाथ रेजीडेंसी उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि भारतीय अभिनेता रमेश गोयल,कमांडर एस अख्तर सहित अन्य हस्तियों द्वारा प्रदान किया गया है।सीमा सिंह एटा जनपद के शीतलपुर विकास खंड क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल ओनघाट की प्रधानाध्यापिका हैं। ये प्रतिष्ठित सम्मान पांने के साथ साथ उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को लेकर किए गए होने कार्यों और शिक्षा के योगदान एवं शैक्षिक गतिविधियों पर भी उपस्थित शिक्षाविदों से चर्चा की।एटा जैसे पिछड़े जनपद में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिये किए गए अपने प्रयसों और उसके परिणामो के बारे में भी उन्होंने इस अवसर पर जानकारी दी।एटा जनपद की इस शिक्षिका के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर एटा के शिक्षा जगत में और बेसिक शिक्षा विभाग में हर्ष की लहर दौर गई।

इस अवसर पर एटा की इस शिक्षिका की उपलब्धि पर उप शिक्षा निदेशक डॉ0 जितेन्द्र सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा दिनेश कुमार, जिला समन्वयक संजय मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, प्रधान किशन लाल, स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष एडीजीसी यतेंद्र कुमार शाक्य के अतिरिक्त मिशन शिक्षण संवाद टीम ने एटा की शिक्षिका सीमा सिंह को उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि के लिये सम्मानित कर बधाई दी है।

REPORT- NANDKUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…