फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस की पिस्टल चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान फोर्स ने गिरफ्तार किया है, जिसके पैर में गोली लगी है, कानपुर पुलिस ने इसके दो साथियों को पिस्टल के साथ मुठभेड़ कर अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया था और इसके एक फरार साथी पर 25 हजार का पुरष्कार घोषित किया था, मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मौके पहुंचे एसपी राजेश सिंह ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहेपुर गांव के जंगल में मुखबिर की सूचना के बाद तौफीक कुरेशी पुत्र शकील कुरेशी निवासी चिस्ती नगर चकेरी जनपद कानपुर से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया है, उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस 9 एमएम की मिली है, वहीं एक जिंदा कारतूस 315 बोर की 315 का बोर खाली खोखा बरामद किया गया है ।
वीओ- एसपी राजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया 25000 का इनामी बदमाश तौफीक कुरेशी जोकि फरार चल रहा था और कानपुर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित कर रखा था लगभग 1 सप्ताह पूर्व चौकी प्रभारी आजाद नगर थाना बिधनू कानपुर नगर की 9 एमएम की सर्विस पिस्टल व कारतूस अभियुक्त तौफीक व उसके साथियों के द्वारा चोरी किया गया था, जिसमे सेखु और फैज को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया लेकिन तौफीक कुरैशी मौके से भाग निकला था जिसे फतेहपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है, वही तौफीक कुरेशी फरार चल रहा था जिसके ऊपर कानपुर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया था, फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारते हुए अरेस्ट किया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, इनमिया बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी राजेश सिंह ने ₹20000 का नगद पुरस्कार दिया ।
REPORT- BHEEM SHANKAR….
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…