चोरों ने पुलिस के इकबाल को दी “चुनौती”….

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा जिले के थाना राया कस्बा में चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाया और नगदी, मोबाइल सहित हजारों रुपये का सामान पार कर दिया.  आपको बता दे कि जिले के राया  कस्बा स्थित नागल रोड पर अज्ञात चोरों ने बीती रात दो मकानों से नगदी, मोबाइल और हजारों रुपये का सामान पार कर दिया. चोरों ने नागल रोड पर रहने वाले रनवीर के मकान को अपना निशाना बनाया और घर की अलमारी में रखे 15 हजार रुपये और लगभग 30 हजार रुपये के आभूषण चोरी कर ले गये.

वहीं चोरों ने अगला निशाना पास में ही बने राजू के मकान को बनाया घर में रखे तीन मोबाइल फोन चोरी कर ले गए . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई राया क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं वही स्थानीय निवासियों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. हालाँकि इस घटना कि  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- SAYYED JAHID…