न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा “पीड़ित”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- यूपी के अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेपुर गांव का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा बिना किसी आदेश पर पैमाइश कराकर खतौनी की जमीन हड़पने का आरोप पीड़ित आद्या प्रसाद पाण्डेय ने लगाया है।उनका आरोप है कि गांव के ही दिव्यांशु उर्फ छोटू पांडेय, चित्रांशु पांडेय पुत्रगण ललन पांडेय और आदर्श सिंह, आकाश सिंह उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।

यही नहीं उसकी जमीन पर अवैध कब्जा भी कर लिया था जिस पर वह मुख्यमंत्री दरबार में पेश हुआ तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उसकी खतौनी की जमीन तहसील कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाईश कर उसके सपोर्ट कर दिया।तब से लगातार उक्त लोग उसे परेशान करने की नीयत से आए दिन कोई ना कोई नई चाल चलते रहते हैं।

बता दे कि इसके पहले भी गॉव के ही विपक्षियों ने वर्ष 2019 के जून माह की 28 तारीख को मारे पीटे थे।जिस पर महाराजगंज थाने में उसकी तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। छोटू पांडे किसी विधायक का नाम लेकर उसे हमेशा डाटा और फटकारता रहता है और उसे पर आए दिन दबाव भी बना रहा है जिसको लेकर पीड़ित ने कई बार अधिकारियों से शिकायत किया है पीड़ित का कहना है कि पुलिस प्रशासन इसकी बहुत मदद कर रहा है जिसके चलते वह गांव में सकुशल रह रहा है नहीं तो विपक्षी उसका जीना हराम कर देते। उसके दो बेटे हैं जो पेपर मिल में नौकरी करते हैं।जिनकी जान का खतरा बना हुआ है भविष्य में उसके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार छोटू पांडे को ही पीड़ित ने बताया है।

REPORT- AZAM KHAN..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..