तालाब से अतिक्रमण हटाने पर ग्राम प्रधान-तहसीलदार पर लगाया “आरोप”..

UP Special News

रामपुर  (जनमत) :- यूपी के रामपुर जिले  की तहसील सदर के गांव बहपुरा में बीते कुछ दिन पहले तालाब से अवैध अतिक्रमण हटा गया गया था जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया ,जिसके शिकायत जिलाधिकारी रामपुर से की गई है ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान और तहसीलदार पर भेद भाव से काम किया है। ग्रामीणों का आरोप है की तहसीलदार सदर ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर ग्राम प्रधान के परिजनों की तालाब पर बनी हुई इमारतों को ना गिरा कर गरीब लोगों के अस्थाई कब्जे को हटा दिया जबकि जबकि दबंग प्रधान के परिजनों के मकान तालाब के बीचो-बीच स्थित हैं उन्हें नहीं गिराया गया है ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया उन्होंने इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी रामपुर श्री रविंद्र कुमार से भी शिकायत की है लेकिन अभी तक दबंग लोगों के कब्जे तालाब से नहीं हटाए गए हैं शासन की मंशा है तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाए जिसका ग्रामीण अपना समर्थन देते हैं लेकिन केवल गरीबों को ही तालाब से मकान हटाना कहां का न्याय है.

प्रधान के परिजनों के तालाब पर बने मकानों की बेदखली के आदेश तत्कालीन तहसीलदार कोर्ट से 2019 में कर दिए गए थे लेकिन उसके उपरांत भी अभी तक उसके परिजनों के कब्जे को नहीं हटाया गया है जबकि गरीब झोपड़ी वाले ग्रामीणों के सरकारी शौचालय और उपले थापने की जगह को प्रधान के इशारे पर कब्जा मुक्त करा दिया गया।

REPORT- ABHISHEK SHARMA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..