बूंद बूंद पानी के लिए तरसे “ग्रामवासी”….  

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर जिले के अंतर्गत विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्रामसभा अगया बुजुर्ग के प्रधान की मनमानी रवैया से ग्रामवासी परेशान । आपको बताते चलें की ग्राम सभा अगया बुजुर्ग के सावंतडीह मे प्रधान द्वारा पक्षपात के हिसाब से कार्य करवाया जा रहा है ग्राम सभा में इंडिया मार्का हैंड पंप कई वर्षों से खराब पड़ा है जिससे बूंद बूंद पानी के लिए स्थानीय लोग तरस रहे हैं ग्राम वासियों का कहना है प्रधान द्वारा यहां कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा है सावंतडीह में लगा गंदगी का अंबार जिस से ग्राम वासियों को कई बीमारियों से जूझना पड़ रहा है लेकिन अधिकारियों को कानो कान खबर नहीं वहीं इस संबंध में जब ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी ली गई तो साहब कह रहे हैं कि इतना बड़ा क्षेत्र है.

कहां कहां देखें और उन्होंने कहा की ग्राम सभा में 9 नल का रिपेयरिंग हुआ है लेकिन जब हमारी टीम ग्राम सभा में सर्वे करने निकली तो सावंतडीह में एक भी नल का रिपेयरिंग हुआ नहीं मिला जब ग्राम वासी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई सालों से नल बंद पड़ा है जब सेक्रेटरी से और इस संबंध में पूछा गया तो आनाकानी करने लगे हैं.

REPORT- GULAM NABI… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..