घर की कमजोर दीवार ने निगल ली मजदूर की “जिंदगी”…

UP Special News

एटा (जनमत) :-    यूपी के एटा जिले के विकास खण्ड अलीगंज के गांव कुदैसा में एक मजदूर की दीवार से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि पंकज रात लगभग बारह बजे लघुशंका करने के लिए अपने घर के बाहर नाली पर बैठे थे कि अचानक ही बरसात से गल चुकी घर की दीवार उनके ऊपर पलट गई। गंभीर रूप से घायल पंकज को चिकित्सा हेतु तहसील अलीगंज ले जाया गया जहां  हालत नाजुक देखते  हुए डाॅक्टर ने  बड़े अस्पताल में दिखाए जाने की बात कही, वहीँ जब तक कहीं और ले जाता तब तक पंकज ने दम तोड़ दिया।

चर्चा का विषय है कि‌ आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पंकज किसी तरह मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते थे और गांव में मिट्टी से बने टूटे-फूटे मकान में गुजर बसर करते थे। विद्वेष भावना के चलते उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास का पैसा भी विकास खण्ड स्तर पर रुकवा दिया गया था, जिसके लिए वह ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से निरंतर गुहार लगा रहे थे और आखिरकार मकान कि कमजोर दीवार ने इनकी जीवनलीला समाप्त कर दी, फिलहाल मामले कि जानकारी मिलने  पर मौके पर  उप जिलाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी पहुच गएँ हैं और विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NAND KUMAR…