लखनऊ (जनमत):- पर्यटन विभाग ने सेवा सुरक्षा एवं सुशासन को समर्पित भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार 2.0 पर्यटन विकास 170 परियोजनाओं के लोकार्पण का लक्ष्य था 172 पूर्ण कर लिया गया है |ब्रज तीर्थ विकास की लम्बित परियोजनाएं चालू कराये जाने की कवायद में है । इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की कार्यवाही, पर्यटन विकास निगम के होटल पी०पी०पी० मॉडल पर देने की प्रक्रिया।
उ०प्र० की 25 करोड़ जनसंख्या वाला राज्य अपनी विविध पर्यटन क्षेत्रों के विभिन्नता के साथ आस्था एवं अर्थ व्यवस्था के प्रति समदर्शी भाव रखती है किसी धर्म या सम्प्रदाय के साथ कोई भेद नहीं करती है आज हमारे आस्था के नाम बिन्दु अयोध्या, काशी और मथुरा का पुरातन वैभव फिर से शोभायमान हो रहा है तो रामायण परिपथ, कृष्ण परिपथ, बौद्ध परिपथ भी तैयार हो रहे हैं। यहाँ विध्यवासी दरबार एवं नैमिषधाम, देवीपाटन, बटेश्वर धाम, शीतलामाता मंदिर संवर रहा है। वही अयोध्या की दीपोत्सव काशी की देव दीपावली, ब्रज रंगोत्सव ने इस पुण्य प्रदेश को वैश्विक पटल पर नयी पहचान दिलाई है। जोकि अनवरत 2017 से चल रहा है जिसका वैभव पूरे विश्व में फैल रहा है।
पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन नीति-2018 के अन्तर्गत चिन्हित किये गये 12 परिपथों रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, कृष्ण या बज परिपथ, बुन्देलखण्ड परिपथ, महाभारत परिपथ, सूफी परिपथ, क्रापट परिपथ, स्वतंत्रता संग्राम परिपथ, जैन परिपथ, वाइल्ड एण्ड ईको टूरिज्म परिपथ, शक्तिपीठ सर्किट और आध्यात्मिक परिपथ का कार्य इन 100 दिनों में और आगे बढ़ा है। इन परिपथों में आने वाले सभी पर्यटक स्थलों के उच्चीकरण, नवीनीकरण और सुंदरीकरए पर विशेष बल दिया जा रहा है। विदेशी सैलानियों के लिए भी प्रदेश प्रमुख आकर्षण के केन्द्र के रूप में स्थापित हो सके। इसके लिए केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रासाद व स्वदेश दर्शन स्कीम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को प्रदेश में पूरी तरह प्रभावी बनाया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा 100 दिन के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के तहत 170 पर्यटन विकास की परियोजनाओं के लोकार्पण का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष 172 परियोजनायें पूर्ण हो गई
इस क्रम में भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम की बुद्धिष्ट सर्किट योजना के अन्तर्गत कपिलवस्तु में पर्यटन के आकर्षण केंद्र विकसित हो रहे हैं। यहां 40.95 करोड़ रुपये से लाइट एण्ड साउण्ड शो, बुद्धा थीम पार्क, मार्डन टायलेट फैसिलिटी, पार्किंग, टी०एफ०सी० सोलर लाईटिंग साइनेज वेस्ट मैनेजमेन्ट सीसीटीवी एवं वाई-फाई, हेलीपैड, टर्मिनल ब्लॉक, लास्टमाइल कनेक्टिविट का कार्य चल रहा है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अन्तर्गत जनपद मथुरा में राल स्थित विहार वन में सुरक्षित का निर्माण कुण्डों का 13.80 करोड़ रुपये से सौन्दर्यीकरण व संरक्षण: 7.34 करोड़ रुपये से श्री गिरिराज गोवर्धन परिकमा मार्ग में सुव्यवस्थित पेयजल व्यवस्था के लिए 7.46 करोड रुपये से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भव्य प्रकाश व्यवस्था का कार्य और गोवर्धन बाईपास मार्ग से गोवर्धन हेलीपोर्ट (पठा) तक मार्ग का नव निर्माण कार्य किया गया।
उ०प्र० प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत 26:47 करोड़ रुपये से कछपुरा एवं मेहताब बाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास सुंदरीकरण 26.91 करोड़ रुपये से श्रीबाँकेबिहारी जी मन्दिर क्षेत्र, वृन्दावन का समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण और 12.84 करोड़ रुपये श्रीबाँके बिहारी जी मन्दिर क्षेत्र, वृन्दावन की चिन्हित 22 गलियों में ओवरहेड विद्युत लाईनों को भूमिगत करने का कार्य किया गया ।
राज्य योजनान्तर्गत अयोध्या में 21.92 करोड़ रुपये की लागत से नये क्वीन हो मैमोरियल पार्क का निर्माण: 4.59 करोड़ रुपये से अमरोहा के वासुदेव मन्दिर का पर्यटन विकास 291 करोड़ रुपये से बस्ती में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रारम्भ व भगवान राम में उदभव स्थल मखौडा धाम हरैया में फेज-2 का पर्यटन विकास इसी तरह 191 करोड़ रुपय से बस्ती के ग्राम कसैला हरैया स्थित ऐतिहासिक स्थल तापसीधाम आश्रम के फेज-2 का और बस्ती के ही हरैया परशुराम में स्थित 1.58 करोड़ रुपये से श्रृंगीनारी मंदिर स्थल का पर्यटन विकास, 2.55 करोड रुपये से महाराजगंज फरेन्दा में स्थित लेहडा देवी स्थल का पर्यटन विकास कार्य, 3.13 करोड़ रुपये से गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ परिसर में ड्रेनेज व शेड आदि की सुविधा विस्तार और मुख्य प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार कार्य: 1.39 करोड़ रुपये से बक्शीपुर गोरखपुर में के श्रीचित्रगुप्त मंदिर स्थल का विकास और सौन्दर्यीकरण: 1.21 करोड़ रुपये से गोरखपुर में ही पिपराईच रोड के निकट बुढिया माई स्थल का सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास और 1.92 करोड़ रुपये से तरकुलहा देवी स्थल गोरखपुर का पर्यटन विकास और सौन्दर्यीकरण का विकास कार्य किया गया।
Published By – Vishal Mishra