मजदूरों ने लगायी जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

UP Special News

उरई, जालौन (जनमत ):- कालपी क्षेत्र मे वन विभाग द्वारा मजदूरों से मजदूरी कराने एवं मजदूरी ना मिलने पर मजदूरों ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह के पास जाकर उत्पीड़न के संबंध में लिखित सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी |  जिला कटनी व उमरिया मध्य प्रदेश के निवासी आदिवासी मजदूर है और मजदूरी करके अपने परिवारों का भरण पोषण करके फिर भर्ती जय आदिवासी लोग कम पढ़े लिखे हैं | आज के लगभग 2 माह पूर्व 41 मजदूर परिवार सहित वन विभाग रेंज कालपी बीड सोलापुर में नर्सरी प्लांटेशन में मजदूरी एवं गद्दा हुआ कंट्रोल जो ठेके पर हैं | जिसमें रेंज कालपी बनवास डिप्टी रेंजर का मोबाइल नंबर 9794 7165 81 एवं नाकेदार, जो डिप्टीपावर में है |

मजदूरों ने बताया कि लगभग 2 माह से ज्यादा काम करते हो गया है जिसमें मजदूरी की धनराशि 3,77 200 एवं कंट्रोल रूम की राशि 1,3 7 0 380 एवं गड्ढे 1,64040 टोटल धनराशि 19,11620 उन्नीस लाख ग्यारह हजार बीस रुपये है | जबकि लोगों को मात्र 44000 रुपए बाजार खर्च के नाम पर दिए गए हैं | हम मजदूरों की संख्या 41 है जो परिवार बाल बच्चों सहित कुल लगभग 4 से 65 पत्नी बच्चों सहित है | जब काम समाप्त हो गया तब घटना दिनांक 1 मार्च 2023 को लगभग 1:00 बजे दिन में अपना मजदूरी का साफ कराने को रेंजर नाकेदार डिप्टी जेलर टोका तो सभी लोगों ने एक राय होकर हम मजदूरों के साथ नहीं दिया और गाली गलौज की और कहा कि यदि शिकायत की तो जान से मार डालेंगे और वन विभाग की तरफ से तुम लोगों को किसी झूठे केस में फंसा देंगे और वहाँ से भगा दिया गया |

मजदूरों का एक भी पैसा नहीं दिया और कह रहे हैं कि चाहे  कलेक्टर के पास चले जाओ चाहे मुख्यमंत्री के पास चले जाओ हम लोगों का कोई कुछ नहीं कर पाएँगे और हम किसी की कोई मजदूरी नहीं देंगे इसके बाद उन्होंने बताया 3 दिन से भूखे पड़े हुए हैं साहब और खाने को भी एक पैसा नहीं है | यदि कोई घटना या मजदूर भूख से मर रहे है |  जिसमें जिला कटनी उमरिया से संतोष कुमार ,रामनवमी शान ,राम सूरज कृष्ण ,कुमार दीपक ,रानी ,सुनील ,दशरथ ,हरिशंकर, केदार ,राजरानी ,कपिल अनमोल दीपका ,सत्यप्रकाश, लालता, महेंद्र पूजा आदि मजदूरों ने वन विभाग के उक्त रेंजर,डिप्टी,नाकेदार, उपरोक्त लोग ही जिम्मेदार होंगे  | कालपी थाना के अंतर्गत घटना कालपी थाना की है |  जिलाधिकारी चांदनी सिंह के पास सभी मजदूरों ने पहुँचकर वन विभाग के दबंग रेंजर डिप्टी नाकेदार वन विभाग कालपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है |  जिसमें  जिलाधिकारी जालौन चाँदनी ने एसडीएम कालपी के पास सभी मजदूरों को भेज दिया है | उन्होंने कहा कि अगर आप सभी मजदूर उप जिलाधिकारी कालपी पहुँचे अगर आपकी मदद नहीं कोई करता हैं तो सीधे मेरे पास आइए आश्वासन दिया | 

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra