गोरखपुर(जनमत):- योगी के शहर गोरखपुर में सेंटर फॉर ब्रेन एन्ड स्पाइन के संचालक डॉ0 सौरभ श्रीवास्तव ने न्यूरो सर्जरी में दीक्षा लेने के बाद भारत के उच्च संस्थानों में एडवांस एवम माइक्रो न्यूरो सर्जरी में निपुडता हासिल किया है डॉ0 सैराभ फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम तथा सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में अपनी सेवाएं दे चुके है|
सेंटर ब्रेन एन्ड स्पाइन में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए न्यूरो के हर मरीज का विस्तृत परीछन एवं आवस्यक जांच कराई जाती है पैरालिसिस एवं कमरदर्द के लिए एडवांस फिजियोथैरेपी के साथ ही न्यूरो रिहैबिलिटेशन की सुविधा प्रदान कराई जाती है|
हालही में डॉ0 सैराभ द्वारा एक स्पाइन ट्यूबरक्लोसिस के मरीज जो कि एक 12 साल की होनहार बच्ची का सफल एवं काफी चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन निशुल्क किया गया यह बच्ची ऑपरेशन के अभाव में पिछले दो वर्ष से उलटा लेटी हुई थी तथा मरीज के परिजन पैसे के अभाव में aiims नही जा पा रहे थे गोरखपुर में इस तरह का बड़ा ऑपरेशन तथा मरीज की जान बचाना अपने आप मे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है|
हाल ही में गोरखपुर में सेंटर फॉर ब्रेन एन्ड स्पाइन का डॉ0डा सैराभ श्रीवास्तव के द्वारा प्राम्भ किया गया है इस संस्थान का उद्देश्य गोरखपुर तथा आसपास के छेत्र की जनता को अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली न्यूरो सुपर स्पेशलिटी सेवा प्रदान करना है| यह जानकारी बरिष्ठ समाज सेवी संभु भट्ट ने दी|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Shanti Bhushan