संभल(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में बारात में वीडिओ ग्राफर न लाने पर जमकर मारपिटाई हुई है आरोप है कि जयमाला पर दूल्हे ने लात मारकर दुल्हन को पटक दिया| फिर दूल्हे और दुल्हन के मामा के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं दूल्हे की मानें तो झगड़े के बाद दुल्हन ने भी ससुराल जाने से मना कर दिया| मामला बनियाखेड़ा थाना के गांव का है जहां दिल्ली से बारात आई थी| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयमाल के समय कन्यापक्ष ने वीडिओग्राफर के बारे में मालुम किया|
दूल्हे ने वीडिओग्राफर को अपने बजट से बाहर बताते हुए वीडिओग्राफर को न लाने की बात कही बताया जा रहा है कि इस बीच बात बढ़ गई और दूल्हे ने स्टेज पर ही लात मारकर दुल्हन को पटक दिया अपनी पगड़ी भी उतार फेंकी| आरोपों के अनुसार इस दौरान दूल्हे और दुल्हन के मामा के बीच जमकरपिटाई हुई जयमाला स्टेज अखाड़ा बन गया| बताया गया है कि वर और कन्यापक्ष के बीच रास्ते में फिर बैल्टें चलीं|
बबाल के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं दूल्हा थाने में मौजूद है तो दुल्हन अपने घर. पूरे मामले पर पुलिस कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है|अलबत्ता मारपिटाई से इतर घटना का एक और फिजूलखर्ची और सरकार को चूना लगाने का ये भी पहलू है कि दूल्हा दुल्हन की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार के खर्च पर शादी हो चुकी है अब घर से विदाई के नाम शादी का ये स्वांग किया जा रहा था जिस दौरान बबाल हो गया|