औरैया (जनमत) :- कभी औरैया रत्न से सम्मानित हुए मखलू पांडे एवं हरि तिवारी के आवासों पर बुधवार की सुबह विजिलेंस टीम एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दी। छापेमारी की खबर जैसे ही लोगों को हुई तो यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोग उनके आवासों की ओर जाने लगे। मगर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें आवास के आसपास भी भटकने नहीं दिया गया। बताते चलें जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।
जिसके बाद यह टीम सक्रिय हुई और उनके द्वारा जिलाधिकारी के खास कहे जाने वाले औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर उर्फ मखलू पांडे एवं हरि तिवारी के आवासों पर छापा डाल दिया। फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल होगा की अंदर से क्या-क्या मिला है इसकी अधिकारिक जानकारी अभी तक कोई नहीं दे रहा है। यही नहीं पत्रकारों को भी आवास से दूर ही रखा गया है। वह मुख्य दरवाजे पर खड़े होकर कार्रवाई की जानकारी पाने का इंतजार करने में लगे हुए हैं। विजिलेंस टीम द्वारा बीजलपुर एवं अयाना में भी इन दोनों पार्टनरो के आवासों पर छापेमारी की गई है।
REPORTED BY:- ARUN BAJPAI…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..