लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में धान, गन्ना क्रय केंद्रों व गोआश्रय स्थलों की निगरानी के लिए वरिष्ठ अफसरों की तैनाती की है। ये अफसर धान क्रय केंद्र, गन्ना खरीद केंद्रों और गोआश्रय स्थलों की दिक्कतें दूर करेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी।इसे किसानों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ये अफसर सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट देंगे।
इसी के चलते सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो।मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण करें और किसानों की दिक्कतें दूर करें। बता दें कि गन्ना व धान खरीद केंद्रों में किसानों के साथ अभद्रता के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हो गए हैं। जल्द इसपर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
Posted bY:- Ankush Pal…