महराजगंज (जनमत) :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जारी हुए लाक डाउन के दौरान जहां गरीब, लाचार और मजदूर लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वही केंद्र और प्रदेश की सरकार सहित आम जनमानस भी लोगों की मदद में जुटे हुएं हैं, लाक डाउन के दौरान ऐसे ही गरीबों की मदद के लिए महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के राहुलनगर वार्ड में वरिष्ठ समाजसेवी ने जरूरतमंदों को राशन और नगदी वितरित कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को राहत देने का प्रयास किया।
इस दौरान समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा गरीब लाचार और मजदूरों को रोजी रोटी की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में एक तरफ जहां सरकार सभी की मदद करने में जुटी है। वहीं एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सभी सक्षम नागरिकों को ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।समाज में जो सक्षम लोग हैं उन्हें आगे आकर बिना किसी भेदभाव जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने आसपास में गरीब लाचार मजदूर लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए। यही सबसे बड़ी समाज सेवा है।
Posted By- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.