कौशांबी (जनमत):- कौशांबी जिले में बीती रात ग्रामीणों ने कथित तौर पर तीन चोरों की रस्सी से हाथ बांधकर पिटाई की, चोर एक टायर पंचर की गोमती से चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। तभी राहगीरो ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला लिया। और सभी ने घेरकर चोरो को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुची। घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव की है।
जहां बीती रात तीन चोरो ने अनिल कुमार सरोज़ के टायर पंचर बनाने वाली गोमती का ताला तोड़कर उसमें रखे पुराने टायर ट्यूब और अन्य सामान चोरी कर लिया था। तभी कुछ राहगीरों की नजर चोरों पर पड़ गई। राहगीरों ने शोर मचाया तो लोग जग गए, और तीनों चोरों को घेरकर पकड़ लिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के बाद उन्हें रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। इसकी सूचना किसी ने मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों चोरों को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़वा कर अपने हिरासत में लिया।
इसके बाद चोरी में शामिल पिकअप वन में रखें चोरी के टायर ट्यूब भी बरामद किया। पुलिस बरामद हुई पिकअप वन व तीनों चोरों को लेकर थाने पहुंची। जहां पर पुलिसिया पूछताछ में चोरों ने अपना नाम अजीज अहमद रहीम अहमद व शहजाद आलम बताया। सभी कानपुर शहर के बाबू का पुरवा मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस ने अनिल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
चोरी करते पकड़े गए कानपुर के बाबू पुरवा मोहल्ले के रहने वाले अजीज अहमद और रहीम अहमद दोनों सगे भाई हैं। ये लोग इससे पहले भी कई चोरियों में पकड़े जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि रहीम चोरी करने से पहले जगह की रेकी करता था इसके बाद अजीज और उसका रिश्तेदार शाह आलम तीनों मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बुधवार की देर रात भी यह लोग घाटमपुर रोड पर अनिल कुमार सरोज की पंचर बनाने की दुकान के अलावा दो और दुकानों को निशाना बना चुके थे, लेकिन राहगीरों ने शोर मचा कर इन शातिर चोर गैंग का काम बिगाड़ दिया। पुलिस ने इनके पास से 27 पुराने टायर ट्यूब और दो चाकू बरामद किया है।
दोनों भाई फतेहपुर थाना क्षेत्र के खखरेरू गांव के मूल्य निवासी हैं, लेकिन कुछ साल पूर्व यह लोग कानपुर शहर के बाबू पुरवा मोहल्ले में जाकर बस गए थे। वहीं से इनको नशे की गलत लत लग गई। अपने नशे को पूरा करने के लिए यह लोग चोरी जैसी घटना को अंजाम देने लगे। फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में पुलिस करा रही है।