मथुरा (जनमत):- मथुरा वृंदावन नगर निगम बन जाने के बाद भी हालत जस के तस है । नगर पालिका से नगर निगम बनाये जाने के बाद… यहा के बाशिंदों को कुछ उम्मीद जगी थी कि पेयजल की आपूर्ति में सुधार होगा लेकिन हम आपको जो तस्वीरे दिखाने जा रहे है वह बेहद ही चौकाने वाली है । मथुरा नगर निगम के वार्ड नम्बर 68 चौबिया पाड़ा में मनोहरपुरा से आने वाली 14 इंची की पानी की पाइप लाइन में सफाई के दौरान सैकड़ों क्रिकेट खेलने वाली वाल मरे हुए जानवर के अवशेष एव बल्ला आदि समान निकला है ।
इस कोरोना काल मे जहाँ आम जनमानस को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी की जानी चाहिए वही इस प्रकार प्रदूषित नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिए जाने से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगो का कहना है कि लोगो को उम्मीद थी कि नगर निगम बनने के बाद स्थिति में सुधार होगा लेकिन स्थिति सभी के सामने है। मेयर सहित नगर निगम के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने या बतलाने को तैयार नही है|