सीतापुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के विकाश खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत कुचलई में जब ग्रामीणों की शिकायत पर मीडिया टीम ने पड़ताल किया तो वहां की हालत बद से बदतर नजर आ रही है, यहं पर विकास कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति व भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला नजर आ रहा है वहाँ पूरी ग्राम पंचायत में एक भी नाली ग्राम पंचायत ने नहीं बनवाई …. सभी गांव वासी अपने घर का पानी एक गड्ढा बनाकर उसमें एकत्र करते हैं वह जब भर जाता है तो उसे बाहर निकाल देते हैं वही गांव का प्रमुख रास्ता जिस पर खड़ंजा लगा था उस पर इतना बड़ा गड्ढा है जिसमे लोग गिर कर तालाब में डूब जाएं.
कुछ दिन पहले इसी तालाब के गड्ढे में स्कूली 03 बच्चे गिर गए थे जिसके बाद ग्रामीणों ने सचिव से व प्रधान से शिकायत भी की थी कि इसका निर्माण करा दिया जाए मगर 01 वर्ष बीत गया अभी तक निर्माण नहीं हुआ वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से 01 वर्ष पूर्व लगे खड़ंजा को पुनः उखाड़वा कर नया दिखा कर पैसे का बंदरबांट करने की तैयारी का आरोप भी लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ विकास के लिए लगातार प्रयासरत नज़र आतें हैं और समय से विकास कार्यो को पूरा किये जाने के लिए समय समय पर निर्देश भी देतें रहें हैं वहीँ प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके विकास की योजनायें कहीं न कहीं लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए नज़र आ रही है. वहीँ मौजूदा ग्रामसभा की हालात वास्ताव में खराब हैं जिसे लेकर वास्ताव में गतिशील कार्यवाही की जानी चाहिए.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- ANOOP PANDEY… .