पुलिस के “इकबाल” पर हमला करने वालों के आशियाने हुए “ज़मींदोज”….

UP Special News

सीतापुर (जनमत):- यूपी के कानपूर जिले के बिकरू काण्ड ने जहाँ पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशाँ खड़ा कर दिया था और पुलिस पर अचानक हुए हमले ने जहाँ प्रशासन की नीद उडा दी थी,  वहीँ  इसी कड़ी में सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में एक रास्ते के विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर पूर्व प्रधान के पुत्र ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया ।

पुलिस टीम पर अचानक हुए हमले में 2 कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान एक  कांस्टेबल  कर्मवीर सिंह का पैर भी फैक्चर हो गया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसके बाद एक्शन में आई सीतापुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसी कांड को लेकर सीतापुर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी.

कानपुर बिकरु कांड में जिस तरह पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी विकास दुबे के घर को जमीन दोज़ कर दिया था। ठीक उसी तरह पूर्व प्रधान के घर के अवैध कब्जे को भी प्रशासन ने जेसीबी  मशीन से गिराकर जमीन दोज़ कर दिया। सीतापुर पुलिस प्रशासन ने पुलिस टीम पर हमला करने वालों का नेतृत्व करने वाले पूर्व प्रधान और उसके पुत्र के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध जमीन पर बने मकान को गिरा दिया. पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया कई थानों की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही  ।

Posted By:- Ankush Pal

Reported By:- Anoop Pandey, Sitapur.