अयोध्या(जनमत):- देश की अतिसंवेदनशील अयोध्या में स्थित फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा पत्र जिला कोर्ट को स्पीड पोस्ट के जरिए मिला है। इसमें लिखा था ‘ मैं जल्द ही पूरी कचहरी को बम से उड़ा दूंगा’. जज ने मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी।
जिसके बाद आनन-फानन में अयोध्या तथा फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई| और कचहरी के आसपास आने-जाने वाले संदिग्धों की तलाशी अभियान तेज कर दिया गया । बताया जा रहा है कि यह चिट्ठी जनपद के ही ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से आई है| जानकारी मिलते ही पुलिस ने चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है| हालांकि, शुरुआती पूछताछ में वह निर्दोष पाया गया| पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि चिट्ठी भेजने वाले ने उसके नाम का दुरुपयोग किया है|
फिलहाल, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ अब यूपी एटीएस और जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गई है| यह पत्र कहा से आया और किसने भेजा है और इसके पीछे का मकसद क्या है, इसको लेकर तहकीकात शुरु कर दी गई है| फिलहाल श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सहित प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है|