लखनऊ (जनमत):- खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से है। यहाँ वर्कशॉप में खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की 3 बसों में संदिग्ध हालत में आग लगने से हड़कम्प मच गया। एक साथ तीन लक्जरी बसों में आग लगने की सूचना राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की इसके बाजवूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते तीनों बसें जलकर खाक हो गई।
तीन लक्जरी बसों में आग लगने की सनसनीखेज घटना थाना बंथरा इलाके की है। यहाँ कानपुर हाइवे के एक वर्कशॉप के बाहर उस वक़्त राहगीरों में अफरा – तफरी मच गई जब वर्कशॉप में खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की एक बस से धुएं का गुब्बार उठने लगा। देखते ही देखते धुएं ने भयानक आग का रूप ले लिया और उसने पास में ही खड़ी दो और बसों को अपनी चपेट में ले लिए। पल भर में ही तीनों बसें धूं – धूं कर जल उठी।
राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर दमकल कर्मी तो पहुंच गए लेकिन उनकी कड़ी मेहनत के बाद भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका और कुछ ही समय बाद तीनों बसें राख के ढेर में बदल गई। वर्कशॉप में खड़ी बसों में आग लगी थी या साज़िशन लगाई गई थी यह तो जाँच का विषय है लेकिन यह जरूर है कि आग की घटना से परिवहन विभाग का बड़ा नुकसान हुआ है।
Posted By:- Ambuj Mishra