भरे टैंकर से तेल चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़े गए तीन चोर

CRIME UP Special News

चंदौली (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली से है जहाँ इंडियन ऑयल डिपो के समीप तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने खुलासा किया है । इस दौरान ने खाली पड़े प्लाट में टीम ने छापा मारा जहाँ डीजल से भरे टैंकर से तेल चोरी की जा रही थी | मौके से तीन चोर गिरफ्तार किए गए हैं । तेल चोरी करने वाले उपकरण और ड्रम और गैलन में भरे कुल 300 लीटर डीजल भी बरामद हुआ है । पुलिस ने डीजल से भरे टैंकर को कब्जे में ले लिया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र में लगातार बड़े पैमाने पर हो रही डीजल पेट्रोल की चोरी को देखते हुए सीबीआई की छापेमारी कर चुकी है।


आपको बता दें अलीनगर थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के तेल डिपो है । यहाँ से डीजल और पेट्रोल पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों सहित सोनभद्र की कोयला खदानों में और नेपाल तक टैंकर के माध्यम से जाता है। यहाँ पर काफी समय से तेल चोरी का खेल चल रहा था । जिसमें कुछ वर्ष पूर्व में सीबीआई ने भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी और क्यों लोग गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। बावजूद इसके चोरी-छिपे तेल का खेल जारी है और रुकने का नाम नहीं ले रहा है | इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि अलीनगर इलाके में चोरी छुपे तेल चोरी का काम चल रहा है ।

जिस पर एसपी ने स्वाट टीम / क्राइम ब्रांच और अलीनगर पुलिस को छापेमारी के लिए लगाया है। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर अलीनगर कस्बे में इंडियन आयल डिपो के समीप खाली पड़े प्लाट में टीम ने छापा मारा। जहाँ डीजल टैंकर से तेल चोरी करते समय मौके से तीन लोग रंगे हाथ पकड़े गए । वहीं मौके से कई ड्रम और गैलन में भरे 300 लीटर डीजल। टैंकर से तेल निकालने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं । बड़ी बात यह है कि डिपो से जब टैंकर तेल लेकर अपने गंतव्य के लिए निकलता उससे पहले जी टैंकर को खाड़ी पड़े प्लाट में ले जाकर ये लोग तेल चोरी कर लेते थे और उस डीजल या पेट्रोल को बाजार में बेच देते थे । पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी वाराणसी के जबकि एक आरोपी जिले के अलीनगर कस्बे का ही निवासी बताया गया है । मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Reported By :- Umesh Singh

Published By :- Vishal Mishra