महराजगंज (जनमत):- महराजगंज जनपद में नाव से मछली मारना तीन युवकों को उस समय महंगा पड़ गया जब बीच मझधार तेज आंधी तूफान आ गया जिसके बाद नाव पलट गई । नाव पलटने से तीनों मछुआरे युवक गहरे ताल में डूब गए। अंधेरे के चलते कोई मदद भी नही कर सका । तीनो के शव खोजने के लिए पीएसी और एनडीआरफ के गोताखोर और नाविक लागये गए। कड़ी मशक्कत के बाद दो मछुआरे युवक के शव को बरामद कर लिया गया। लेकिन अभी भी एक शव की तलाश जारी है। पूरी घटना बृजमनग्नज थाना क्षेत्र के कानापार गाव की है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कनापार गाव में बाढ़ के पानी से चारो तरफ जल ही जल है। यहाँ के एक ताल में उसी गाव के तीन युवक भोर में नाव से मछली मार रहे थे। बीच मझधार में अभी पहुंचे ही थे कि तेज आंधी आ गयी और नाव पलट गई। ताल लंबा होने के चलते मछूआरे उसी में डूब गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ एनडीआरएफ पीएसी और गोताखोर तीनो को ढूंढना शुरू कर दिए। दोपहर बाद दो युवकों के शव बरामद किए जा चुके है। तीसरे की तलाश भी जारी है। घटनास्थल पर पँहुँचे एसपी ने जानकारी दी।
Posted By:- Ankush Pal,Janmat News.
Reported BY:- Vijay Chaurasiya, Mahrajganj.