अमेठी (जनमत) :- यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कस्बे में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ,सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना के जरिये हैंडीक्राप्ट विषय पर आयोजित हो रहे प्रशिक्षण कार्यशाला का सकुशल समापन हो गया। स्किल्स डेवलपमेन्ट के तहत संचालित किया गया यह पन्द्रह दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण युवतियों को हुनरमंद बनाने के साथ आर्थिक लिहाज से भी बेहद मददगार है।दरअसल गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बाटे गए.
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थि युवतियों ने हस्तकला और कशीदाकारी के कई नमूनों,रंगों की पहचान और बाजारीकरण के गुर को बाखूबी सीखा। केंद्र और राज्य सरकार भी इस क्षेत्र का परंपरागत हुनर हस्तकला को निखारने का लगातार प्रयास कर रही है। हस्तकला के जरिये प्रशिक्षार्थीयों ने स्वावलम्बन और जीवन यापन करने के तरीकों के बारे में भी सीखा।प्रशिक्षणरत युवतियां हस्तकला और कशीदाकारी को एक नई दिशा देकर प्रदेश और देश में हस्तकला के प्रोजेक्ट को आगे बढाएंगी। इस प्रकार के कई और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होना चाहिए जिससे देश के नवयुवकों और युवतियों कि प्रतिभाओं को उड़ान दी जा सके.
PUBISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- RAM MISHRA….