शाहजहांपुर (जनमत) :- शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में अभी कैबिनेट मंत्री को विजिट किए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मेडिकल स्टाफ ने मरीजों के तीमारदारों को पीट डाला l एक औरत की पिटाई की गई उसके कपड़े फाड़ डाले गए और चूड़ियां तोड़ डाली गई l दूसरी तरफ ₹200 मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को मेडिकल स्टाफ ने जमकर पीटा इस तरह की पिटाई, हंगामा होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मूकदर्शक बने बैठे हैं l
उनका कहना है सीसीटीवी फुटेज देखकर दोषियों का पता लगाया जाएगा l उन्होंने इस संबंध में यह भी कहा एफ आई आर भी दर्ज कराई है l देश के प्रधानमंत्री अस्पतालों में मरीजों के समुचित चिकित्सा का दावा ठोक रहे हैं l प्रदेश के मुखिया आदित्य योगी नाथ अस्पतालों में ऑक्सीजन दवाइयां बेड सभी कुछ प्रचुर मात्रा होने का दावा कर रहे हैं l लेकिन शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में इन व्यवस्थाओं की डिमांड करने पर मरीजों के तीमारदारों को जमकर पीटा जा रहा है l आज मरीज की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जब एक महिला ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ से बातचीत की तो विवाद इतना बढ़ गया कि स्टाफ ने महिला को डंडे से मारा उसके कपड़े फाड़ डाले और चूड़ियां तोड़ डाली l महिला का आरोप है कि उसकी पिटाई कालेज प्राचार्य की शह पर हुई है l
दूसरी ओर एक मरीज के तीमारदार से ₹200 की डिमांड की गई जब उसने इस संबंध में पूछताछ शुरू की तो विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल स्टाफ ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी l उसकी जमकर पिटाई की गई l मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर उसकी मां को बाहर कर दिया गया l पिटने के बाद रोते हुए भुक्तभोगी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई है जबकि प्राचार्य किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं l आए दिन मेडिकल कॉलेज में इस तरह की घटनाएं हंगामा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर स्टाफ हर्ष इंटरप्राइजेज की ओर से रखा गया है l स्टाफ तीमारदारों से उगाही करते हैं l पैसे ना मिलने पर मरीजों के साथ मारपीट की जाती है ,जबकि प्राचार्य किसी तरह की कोई भी बात ना होने का दावा करते हैं l
आज भी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि तीमारदारों द्वारा स्टाफ से मारपीट की गई है जिसके सीसीटीवी फुटेज उनके पास में है इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है l दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l तो वही पीड़ित तीमारदार भी तहरीर लेकर मुकदमा लिखवाने की जद्दो जहद में लगे हुए है लगातार मेडिकल कॉलेज में इस तरह की घटनाओं ने साफ कर दिया है की मेडिकल कॉलेज स्टाफ अपने हिसाब से मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था देखेगा यदि तीमारदार उनकी जेबें गर्म करने की सामर्थ नहीं रखते हैं तो उनके साथ मारपीट हंगामा आदि की घटनाएं होती रहेंगी l शर्म की बात यह है कि अभी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इस तरह की घटना ने मेडिकल कॉलेज की कलई खोलकर सामने रख दी है l
Published By:- Ankush PAl…
Report- Rajeev Shukla…