गरीबों की मदद के लिए संस्था ने बढ़ाया “हाथ”….

UP Special News

बहराइच (जनमत) :- डेवलपमेंटल एसोसिएशन फार हयूमन एडवांसमेंट  देहात की ओर से कोरोना रोधी अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत कोरोना रोधी रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई है। कोरोना काल में परेशानी से जूझ रहे 1250 जरूरतमंदों को पोषण राशन किट उपलब्ध कराई जायेगी । इसके लिए खासकर मिहींपुरवा ब्लॉक के वनवासी आदिवासी क्षेत्रों के 20 गांव और  नवाबगंज के 16 गांव चुने गए । इसमें मद्द के लिए विधवा विकलांग वृद्ध एकल महिला  व बीमार मुखिया वाले परिवार को प्राथमिकता दी गई है । संस्था इन परिवारों को कोरोना काल में सरकार द्वारा चलाई गइ योजनाओं से जोड़ने का प्रयास भी करेगी । इस सिलसिले में इन परिवारों की सूची जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई है।  इस अभियान का एक अहम मुददा लोगों को कोरोना के टीकाकरण के प्रति जागरूक करना भी है ।

इस अवसर पर सांसद के मुताबिक समाजसेवी संस्था देहात और अजीम प्रेम जी संस्था की यह संयुक्त पहल बहुत ही सराहनीय है । इस कोरोना महामारी से त्रस्त गरीब परिवारों के लिए यह बडी राहत होगी । साथ ही नगर विधायक ने राहत सहायता पहल कि तरीफ कि और ऐसी मदद जारी रहेने कि बात कही.  देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी के मुताबिक वितरित की जाने वाली समाग्री चावल, दाल सरसो का तेल, 1 किलो सोयाबीन बरी, नमक, मसालों की पैकेट तथा साबुन, ओआरएस शमिल है। सइस अवसर पर देहात संस्था की अस्मिता सरकार, अरूण चौधरी, मनीष, कीर्ति, अर्जुन, अवधेश, अर्चना, कौशल किशोर,  पुष्पा देवी, सूर्यानशू चतुर्वेदी अदि मौजूद रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..