महामारी से निपटने के लिए सरकार ने “टीकाकरण” अभियान को दी “रफ़्तार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर का डटकर सामना कर रहा है और इससे निपटने के लिए कोविड टीकाकारण का अभियान प्रदेश में  युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है,  जिसे सफल बनाये जाने के लिए स्वास्थ्य महकमें ने  प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के लिए  कई स्वास्थ्य केंद्र पर *टीकाकरण कैम्पों* कि स्थापना भी की  है. इसी कड़ी में यूपी कि राजधानी लखनऊ  स्थित  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट को वर्तमान में कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है और स्वास्थ्य केंद्र ने टीकाकरण के लिए  शुमाकर इंस्टिट्यूट, मल्हौर स्टेशन , गोमती नगर, लखनऊ के अन्दर  *टीकाकरण कैम्प* की स्थापना की है, इस कैम्प में  आने वाले लोगो के टीकाकरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ विशेष सुविधाओं पर भी ध्यान दिया गया है. जिससे कि यहाँ पर आने वाले किसी भी  व्यक्ति को किसी भी प्रकार कि कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.

इसी के साथ ही   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट  वर्तमान में संचालित कोविड अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने  बताया कि *टीकाकरण कैम्प* पर विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन हो रहा है. इसी के साथ ही सरकार से मिलने वाले निर्देशों और समय समय पर जारी होने वाले शासनादेशों के मुताबिक बराबर टीकाकरण का  काम कर रहें हैं, साथ ही बताया कि जिन लोगो को दूसरी डोस लगनी थी उसके समय में सरकार ने बदलाव कर दिया हैं, पहले ये डोस 06-08 हफ्ते में दी जाने थी जिसका समय बदलकर अब 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया हैं, इस वजह से लोग पुरानी समय सारणी से दूसरा डोस लेने जरूर आ रहें लेकिन समय में बदलाव के चलते उनका टीकाकरण फिलहाल नहीं हो पा रहा हैं, हालाँकि इसके लिए लोगो के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दुसरे डोस के  समय से सम्बंधित बदलाव के लिए सूचना भेजी जा रही हैं. वहीँ 45 वर्ष वाले लोगो को मौके पर ही रजिस्टर्ड कर टीकाकरण किया जा रहा हैं और लोगो को हरसंभव सुविधा देने का प्रयास लगातार जारी हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

JANMAT NEWS, LKO.