महामारी से निपटने के लिए सरकार ने “टीकाकरण” अभियान को दी “रफ़्तार”…

UP Special News

अयोध्या (ANKUSH/जनमत):-  उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर का डटकर सामना कर रहा है और इससे निपटने के लिए कोविड टीकाकारण का अभियान प्रदेश में  युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है,  जिसे सफल बनाये जाने के लिए स्वास्थ्य महकमें ने  प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के लिए  कई स्वास्थ्य केंद्र पर *टीकाकरण कैम्पों* कि स्थापना भी की  है.  इसी कड़ी में अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तारुन में 18से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहाँ प्रतिदिन 100 से 150 लोगों को वैक्सीन का डोज लग रहा है वहीं 45 व 45 साल के ऊपर 80 से 100 लोगो को वैक्सीन का डोज लग रहा है । इस कैम्प में  आने वाले लोगो के टीकाकरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ विशेष सुविधाओं पर भी ध्यान दिया गया है. जिससे कि यहाँ पर आने वाले किसी भी  व्यक्ति को किसी भी प्रकार कि कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.

इसी के साथ ही   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन  के अधिक्षक डॉ० वीपी तिवारी  ने जानकारी दी कि   *टीकाकरण कैम्प* पर विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन हो रहा है. इसी के साथ ही सरकार से मिलने वाले निर्देशों और समय समय पर जारी होने वाले शासनादेशों के मुताबिक बराबर टीकाकरण का  काम कर रहें हैं, इसी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन  के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक   श्री राम तिवारी ने बताया कि  स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगो का सरकार के दिए गएँ निर्देशों के तहत टीकाकरण किया जा रहा है और इस दौरान   सभी आवश्यक निर्देशों का पालन भी बराबर हो रहा है, साथ ही इसपर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि यहाँ पर आने वाले लोगो को किसी प्रकार कि असुविधा न हों, वहीँ बताया कि  45 वर्ष वाले लोगो को मौके पर ही रजिस्टर्ड कर टीकाकरण किया जा रहा हैं और लोगो को हरसंभव सुविधा देने का प्रयास लगातार जारी हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL/ AMBUJ MISHRA. 

REPORT- AZAM KHAN/ AMBUJ MISHRA, AYODHYA.