अब 31 मई तक पर्यटक नही कर सकेंगे “इमामबाड़े का दीदार”

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार ने संरक्षित इमारतों को 31 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया है। कोरोना काल मे अब पर्यटक ऐतिहासिक बाद इमामबाड़ा सहित शहर की ऐतिहासिक इमारतों का दीदार 31 मई तक नही कर सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आदेश पर राजधानी के ऐतिहासिक इमारतें बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी, शाहनजफ इमामबाड़ा, रेजीडेंसी सहित सभी संरक्षित इमारतों को 16 अप्रैल से 15 मई तक पर्यटको के लिए बंद किया गया था।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब सभी ऐतिहासिक इमारतों को 31 मई तक के लिये बंद करने के आदेश जारी किए है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का आदेश आने के बाद ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों के लिये पूर्व की भांति बंद रहेंगी। विभाग जब इन्हें खोलने के आदेश देगा तब ही इन्हें खिला जाएगा।उप जिलाधिकारी एवं हुसैनाबाद ट्रस्ट के प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि अभी तक इमामबाड़े आदि को खोलने का कोई निर्णय नही लिया गया था।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL. JANMAT NEWS.