गोरखपुर/जनमत/26 दिसम्बर 2024। जिले के शहर में जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस गूगल मैप का सहारा लेगी। यातायात पुलिस के गामा कंट्रोल रूम में 24 घंटे मौजूद रहकर पुलिसकर्मी टीवी मॉनीटर पर जाम की निगरानी करेंगे। शहर के जिस चौराहे, सड़क या बाजार में हैवी ट्रैफिक या रोड जाम की जानकारी मिलेगी। वहां तत्काल पुलिसकर्मियों को भेजकर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक ने बताया यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
बतादें कि रोजाना शहर के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या रह रही है। इसमें मोहद्दीपुर रोड, टीपी नगर, सिक्सलेन रोड, नौसड़, गोरखनाथ, धर्मशाला बाजार और असुरन सहित अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। यातायात पुलिस की ओर से इन स्थानों पर कर्मी तैनात हैं। लेकिन दबाव बढ़ने पर दिक्कत होती है। मौके पर मौजूद कांस्टेबल, दीवान और दरोगा की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंचती है। इससे काफी समय लगता है।
इस समस्या से राहत दिलाने के लिए पुलिस लाइन के समीप बने यातायात पुलिस के गामा कंट्रोल रूम में इंटरनेट के जरिए गूगल मैप से हैवी ट्रैफिक की जानकारी ली जाएगी। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस मैप की लाइव स्ट्रीमिंग करके जानकारी देंगे। इसके लिए तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी। यातायात दबाव की स्थिति बनने पर इंस्पेक्टर, जिप्सी मोबाइल और क्यूआरटी को मौके पर भेजा जाएगा।
REPORTED BY AJEET SINGH
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR