मथुरा (जनमत):- जहां आए दिन बस खराब होने के कारण सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही बसों की समय से सर्विसिंग ना होने के कारण बस आए दिन कहीं भी खड़ी हो जाती हैं लेकिन बस खराब होने के बाद बस के अंदर यात्रियों को कई घंटों तक बस के सही होने का इंतजार करना पड़ता है हालांकि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों की मरम्मत एवं देखरेख के लिए लाख दावे किए जाते हैं|
लेकिन परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले दावे खोखले नजर आते हैं ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के बस अड्डे पर देखने को मिला जहां बस की बैटरी खराब होने के कारण बस में धक्का मारा जा रहा है किस तरह से रोडवेज की बसों में लोगों द्वारा धक्का मारकर उसे स्टार्ट किया जा रहा है वही इस बाबत जब मथुरा रोडवेज के कार्यशाला इंचार्ज से बात की गई तो उसका साफ कहना था कि मथुरा में चल रही किसी भी बस को धक्का मार कर स्टार्ट नहीं किया जा रहा है मथुरा में चल रही सभी बसों की स्थिति एकदम फर्स्ट क्लास है किसी भी बस में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कार्यशाला इंचार्ज के द्वारा कही जाने वाली बात सरासर गलत नजर आ रही है जिसका जीता जागता सबूत आप फ़ोटो में साफ देख सकते हैं कि कार्यशाला इंचार्ज के द्वारा कही गई बात कितनी सच है|
जहां लोगों के द्वारा बस में धक्का मारकर उसे चालू करने का प्रयास किया जा रहा है लोगों की माने तो मथुरा जनपद से दिल्ली आगरा एवं अन्य कई जगह है यहां से जाने के लिए बसें तैयार रहती हैं लेकिन कौन सी बस कब और कहां खराब हो जाए इसका कोई पता नहीं है लोगों का कहना है कि रोडवेज की बसों की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चली है लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और कर्मचारियों की मनमानी के चलते रोडवेज की बसे भगवान भरोसे चल रही है|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:-Sayyad Jahid