एटा (जनमत):- यूपी के एटा जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के ग्राम फकीरपुरा में मिट्टी की ढाय खिसकने से तीन बच्चों की ढाय में दबने से दर्दनाक मौत हो गई।एक ही गांव के तीनों बच्चों की मौत से गांव में चीत्कार मचा हुआ है।परिजनों ने बताया घटना में सचिन पुत्र कप्तान सिंह उम्र 13 वर्ष,गोविंद पुत्र लालबहादुर उम्र 14 वर्ष,कौशल पुत्र प्रेम सिंह उम्र 12 वर्ष की मिट्टी की ढाय में दबने से मौत हुई है ।बताया जा रहा है की तीनो बच्चे बुधवार को दिन में घर से खेलने के लिए निकले थे।देर शाम तक बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी।परिजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन बच्चों का कोई पता एन चल सका।
गांव के लोगों ने बच्चों को मिट्टी की ढाय से मिट्टी निकालते दिन देखा था।जब ये जानकारी परिजनों को मिली तब मिट्टी की ढाय को को खोदकर देखा गया तो बच्चे ढाय में दबे हुए मिले।ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों के मृत शवों को बाहर निकाला गया ।तीन बच्चों की एक साथ दब कर हुई मौत के बाद गांव में मातम पसर गया।सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।सूचना आलाधिकारियों को दी गई।घटना की सूचना मिलते ही एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ,उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह,डिप्टी एस पी विक्रांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।मृत शवों को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरा गया और रात को ही तीनों मृत बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए गए हैं।हालांकि तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…