लावारिस लाश के बीच हो रहा है मरीजों का इलाज…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- प्रतापगढ़ जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी किस कदर संवेदनहीन हो गए हैं इसका अंदाजा बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है वीडियो में बिहार के एक युवक की लाश 4 दिन से बेड पर पड़े होने और मेडिकल वार्ड में डॉक्टर ना होने का आरोप लगाकर मरीज हंगामा कर रहे हैं उनका आरोप है कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी वह मोबाइल बंद कर गायब हो गए हैं लोग पीएमएसवाईएम ऊपर मरीजों के इलाज के लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज का परिचय चिल्ला चिल्ला कर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोस रहा है उसका आरोप है कि इस जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है अस्पताल में भर्ती मरीजों की दशा बदतर है हर घंटे लोग दम तोड़ रहे हैं.

आपको बता दे की  बिहार के एक युवक का शव 4 दिन से वार्ड में पढ़ा रहा जिसे हटाया नहीं जा रहा है उसी वार्ड में एक दूसरे मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है इलाज के लिए तड़प रहे मरीजों का दर्द लोगों तक पहुंचाने के लिए एक परिजन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगा रहे हैं अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था ना होने के लिए सीओ व सीएमएस को जिम्मेदार ठहराते रहे फिलहाल अस्पताल की व्यवस्था से हर कोई नाराज है सीएमएस डॉ पीपी पांडे ने बताया कि बिहार की युवक के परिजनों को संदेश भेजा जा चुका है एक 4 दिन से वार्ड में शव होने की बात गलत है मरीजों का हर संभव इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- VIKAS GUPTA.