लखनऊ(जनमत):- वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के द्वारा दिए आदेश निर्देश के अनुक्रम में रेलवे सुरक्षा बल चौकी गोमती नगर में राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया इसी क्रम में ऑन ड्यूटी स्टाफ जो वीरगति को प्राप्त हो चुके शिशिर कुमार सिंह को विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया|
तथा 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया तथा बाल दिवस के अवसर पर 150 गरीब जरूरतमंद एवं स्कूली बच्चों को निशुल्क भोजन वितरण टॉफी , चॉकलेट ,गुब्बारे तथा पेंसिल sharpner,इरेजर मिष्ठान इत्यादि का वितरण करते हुए सभी बच्चों के साथ केक कटा गया|
ARJ फाउंडेशन गोमती नगर के फाउंडर जितेंद्र कुमार पांडे , चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधि आकांक्षा मिश्रा, OS DRM RPF कार्यालय पंकज कुमार , साइबर सेल के प्रतिनिधि पी एन मिश्रा ,आरएलडीए& डॉक्टर वासु ऑर्थो डेंटिस्ट के साथ मौके पर बच्चों को दांतों की सफाई में बरती जाने वाली सावधानियां गुड टच- बैड टच ,कोरोना से बचने के उपाय तथा रेलव और रेलवे परिक्षेत्र में यात्रा करने के तरीके से अवगत कराते हुए किसी अनजान व्यक्तियों से कोई भी सामग्री ग्रहण न करने के संबंध में निर्देश के साथ-साथ इससे पड़ने वाले दुष्प्रभावों की भी चर्चा की गई|
बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| एहसास चाइल्डलाइन टीम द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ARJ फाउंडेशन की तरफ से प्रशंसा पत्र इस तरह के सामाजिक सरोकार के लिए चौकी प्रभारी बी0एन तिवारी के साथ-साथ सभी स्टाफ एवं OS डीआरएम RPF कार्यालय पंकज कुमार , साइबर सेल प्रतिनिधि P. N. मिश्रा को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया|
चौकी प्रभारी बी0एन तिवारी लगतार जरुरत मंद बच्चो और गरीब लोगो के मदद में सदैव तत्पर रहते है इतना ही नहीं ये असहाय और लाचार परिवार के भरण पोषण में भी यथा संभव मदद में प्रयाशरत रहते है|यह शिलशिला यही खत्म नहीं होता है यह अनाथ बच्चों कि देखभाल शिक्षा – दीक्षा , भरण पोषण एवं जन्मदिवस मनाने पीछे नहीं हटते यह आम जनमानस के मदद में भी सदैव अग्रिम पंक्ति में रहने का प्रयाश करने है |
Posted By:- Amitabh Chaubey